HKRN Score Card Check 2024 Kaise kare? : ऐसे चेक करें HKRN पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड

HKRN Score Card Check 2024 : हरियाणा प्रदेश में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना की गई है। निगम के माध्यम से जिन भी पदों की भर्ती करवानी होती है, उसके लिए आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट पर जारी की जाती है, जिसके बाद से उम्मीदवार उस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत की गई है। निगम के माध्यम से जिन भी पदों के लिए भर्ती करवाई जाती है, उनके लिए चयन प्रक्रिया पहले से ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा निर्धारित की गई है। जिसमें विभिन्न पैरामीटर के हिसाब से उम्मीदवारों को अंक प्रदान किए जाते हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करवाई जाने वाली भर्तियों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाता है। चयन प्रक्रिया में दिए गए पैरामीटर के हिसाब से उम्मीदवारों के जितने भी अंक बनते है, उस हिसाब से मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है। हर उम्मीदवार का पैरामीटर के हिसाब से कितना स्कोर बनता है वो उम्मीदवार ऑनलाइन चेक कर सकता है। इस पोस्ट में HKRN Score Card Check Kaise Kare? इसकी जानकारी देंगे।

HKRN Score Card Check 2024

HKRN Score Card Check 2024 Kaise kare? : ऐसे चेक करें HKRN पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड
HKRN Score Card Check

HKRN Score Card Check 2024 Summary

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
योजना नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना
योजना की शुरुआतसाल 2021
पोस्ट का नामHKRN Score Card
योजना राज्यहरियाणा
पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रकारअनुबंध आधारित भर्ती
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
निगम हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
निगम वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
विभाग की ईमेल आईडीhkrn.gov@gmail.com

HKRN Score Card Check करने की प्रक्रिया जानने से पहले हम HKRN चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं, जिस से हमें पता लगेगा कि चयन प्रक्रिया में किस प्रकार से अंकों का आवंटन किया गया है।

HKRN New Selection Process 2024

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा 26 अक्टूबर 2023 को नई चयन प्रक्रिया को जारी किया गया है। इस नए नोटिस के हिसाब से अब सिलेक्शन प्रोसेस में 100 अंकों के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो कि पहले 150 अंकों की हुआ करती थी।

पैरामीटर और अधिकतम अंकों का आवंटन नीचे टेबल में दिया गया है –

पैरामीटरअधिकतम अंक
पारिवारिक सालाना आय के हिसाब से40 अंक
आवेदक की आयु के हिसाब से10 अंक
भर्ती के लिए मांगी गई शैक्षिणक योग्यता के अलावा अन्य कौशल योग्यता5 अंक
जॉब रोल के हिसाब से उच्च शैक्षणिक योग्यता5 अंक
सामाजिक आर्थिक मापदंड10 अंक
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा10 अंक
भर्ती सम्बंधित जिले के रहने वाले आवेदक10 अंक
सरकारी संस्थान में कार्य करने का अनुभव10 अंक
कुल अंक100 अंक
HKRN Selection Criteria

चयन प्रक्रिया के बारे में और विस्तार से जानने के लिए यह पोस्ट देखें

HKRN Score Card 2024 Check (Step By Step)

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जारी की गई भर्ती के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे अपना HKRN Score Card Check खुद से कर सकते हैं। स्कोर कार्ड चेक करने से उन्हें पता लग पाएगा कि चयन प्रक्रिया के पैरामीटर के हिसाब से उनके कुल अंक कितने बनते हैं। स्कोर कार्ड को चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को देखें –

स्टेप-1 : सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। वहां पर मेनू बार में आपको Job Advertisements का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-2 : इसके बाद आवेदक ने जिस भी भर्ती के लिए आवेदन किया है उस भर्ती के सामने लॉगिन का विकल्प नजर आएगा।

स्टेप-3 : लॉगिन पर क्लिक करके मोबाइल नबर दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।

स्टेप-4 : लॉगिन होने के बाद यहां पर Tentative Score Card का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करने आप अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे।

HKRN Salary Per Month In Haryana Post wise

HKRN के माध्यम से विभिन्न पोस्ट को चार लेवल में विभाजित किया हुआ है। इन लेवल के हिसाब से पोस्ट और सैलरी की जानकारी नीचे दी गई है।

HKRN Level-I Post Salary

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा लेवल 1 में चपरासी, चौकीदार, हेल्पर, प्रोसेस सर्वर, स्टोरमैन, अटेंडेंट, लाइब्रेरी हेल्पर और अन्य इसी प्रकार की पोस्ट को रखा गया है। जिले की कैटेगरी के हिसाब से सैलरी निम्न प्रकार से दी जाती है –

HKRN Pay Scale/ SalaryExperienceLevel-I Post Base Rate
Category-I Districts0-5 Year19,900
Category-I Districts5-10 Year21,900
Category-I DistrictsMore than 10 Year23,900
Category-II Districts0-5 Year17,550
Category-II Districts5-10 Year19,900
Category-II DistrictsMore than 10 Year21,100
Category-III Districts0-5 Year16,250
Category-III Districts5-10 Year17,900
Category-III DistrictsMore than 10 Year19,500

HKRN Level-II Post Salary

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा लेवल-3 में क्लर्क, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, कंडक्टर, तकनीशियन और अन्य इसी प्रकार की पोस्ट को रखा गया है। जिले की कैटेगरी के हिसाब से सैलरी निम्न प्रकार से दी जाती है –

HKRN Pay Scale/ SalaryExperienceLevel-II Post Base Rate
Category-I Districts0-5 Year23,400
Category-I Districts5-10 Year25,750
Category-I DistrictsMore than 10 Year28,100
Category-II Districts0-5 Year21,000
Category-II Districts5-10 Year23,100
Category-II DistrictsMore than 10 Year25,200
Category-III Districts0-5 Year19,800
Category-III Districts5-10 Year21,800
Category-III DistrictsMore than 10 Year23,800

HKRN Level-III Post Salary

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा लेवल-3 में सुपरवाइजर, रेडियोग्राफर, फार्मसिस्ट, टीचर, अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर और अन्य इसी प्रकार की पोस्ट को रखा गया है। जिले की कैटेगरी के हिसाब से सैलरी निम्न प्रकार से दी जाती है –

HKRN Pay Scale/ SalaryExperienceLevel-III Post Base Rate
Category-I Districts0-5 Year24,100
Category-I Districts5-10 Year26,550
Category-I DistrictsMore than 10 Year28,950
Category-II Districts0-5 Year21,700
Category-II Districts5-10 Year23,900
Category-II DistrictsMore than 10 Year26,050
Category-III Districts0-5 Year20,450
Category-III Districts5-10 Year22,500
Category-III DistrictsMore than 10 Year24,550

HKRN Level-IV Post Salary

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा लेवल-4 में लेक्चरर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफीसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, रिसर्च ऑफिसर, सब डिविजनल इंजीनियर पोस्ट को रखा गया है। इस लेवल की पोस्ट में सैलरी ₹30000 से शुरू हो जाती है।

HKRN Score Card Check 2024 Important Points

HKRN Score Card Checkस्कोर कार्ड चेक
HKRN Status Checkफॉर्म स्टेटस
HKRN ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट
HKRN Selection Processचयन प्रक्रिया
Check HKRN Updatehttps://hkrnupdate.in/

HKRN Score Card Check 2024 FAQ

हरियाणा में नौकरी पाने के लिए HKRN स्कोर कार्ड कितना होना चाहिए?

यह स्कोर कार्ड अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग रहता है। जितने पदों पर भर्ती जारी की गई है और जितने उम्मीदवारों ने उस भर्ती के लिए आवेदन किया है, उनके हिसाब से मेरिट में आने वाले स्कोर कार्ड धारकों को नौकरी प्रदान की जाती है।

मैं HKRN स्कोर कार्ड चेक कैसे करूँ?

अगर आप अपना स्कोर कार्ड चेक करना चाहते हैं, तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। स्कोर कार्ड चेक करने की प्रक्रिया को इस पोस्ट में कवर किया गया है।

Leave a Comment