HKRN PRT Salary In Haryana 2024 : हरियाणा में प्राइमरी टीचर सैलरी को क्या सैलरी मिलती है?

HKRN PRT Salary In Haryana 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के शिक्षा विभाग में कच्चे पदों पर प्राइमरी टीचर (PRT) पदों की भर्ती करवाई जाती है। निगम के तहत प्राइमरी टीचर (PRT) पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी निगम रेट के आधार पर दी जाती है। यह निगम रेट जिले के हिसाब से हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा निर्धारित किए हुए हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी इत्यादि में प्राइमरी टीचर (PRT) पदों की भर्ती की जाती है। प्राइमरी टीचर के पद हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत पैरा टीचिंग एसोसिएट केटेगरी के अंतर्गत आते है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से प्राइमरी टीचर (PRT) पद पर भर्ती होने पर क्या सैलरी मिलती है? इसकी जानकारी हम इस पोस्ट में देंगे।

HKRN PRT Salary In Haryana 2024

HKRN PRT Salary In Haryana 2024 : हरियाणा में प्राइमरी टीचर सैलरी को क्या सैलरी मिलती है?
HKRN PRT Salary In Haryana

HKRN PRT Salary In Haryana Overview

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
योजना नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना
योजना की शुरुआतसाल 2021
पोस्ट का नामHKRN Primary Teacher (PRT) Salary
योजना राज्यहरियाणा
पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रकारअनुबंध आधारित भर्ती
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
निगम हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
निगम वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
विभाग की ईमेल आईडीhkrn.gov@gmail.com

HKRN PRT Salary In Haryana

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से चयन किए गए उम्मीदवारों को सैलरी निगम रेट (Nigam Rate) के हिसाब से दी जाती है और इन दर को “निगम मजदूरी दरें” कहा जाता है। जिले के हिसाब से निगम मजदूरी दरों को कुल तीन केटेगरी (वर्ग) में बांटा गया है । ये तीनों वर्ग इस प्रकार से हैं –

केटेगरीजिला नाम
Category-Iफरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला, गुरुग्राम, हरियाणा सरकार के तहत दिल्ली और चंडीगढ़ ऑफिस
Category-IIजींद, भिवानी, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, अंबाला, करनाल, पलवल, झज्जर पानीपत
Category-IIIसिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, नूंह, चरखी दादरी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से करवाई जाने वाली भर्तियों को चार लेवल क्रमशः Level-I, Level-II, Level-III और Level-IV में विभाजित किया गया है। इसमें से प्राइमरी टीचर (PRT) को Level-III में रखा गया है।

Level-III के पदों के नाम इस प्रकार से हैं –

HKRN Level-III Post List

HKRN ALM Salary Per Month

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा हर पोस्ट के लिए सैलरी जिले के कैटेगरी के हिसाब से दी जाती है। प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए सैलरी जिले की कैटेगरी के हिसाब से 20,450 से शुरू होकर 28,950 तक हो सकती है। जिले के हिसाब से और उम्मीदवार का सम्बंधित फील्ड में अनुभव होने के हिसाब से प्राइमरी टीचर (PRT) पद पर सैलरी निम्न प्रकार से मिलती है –

HKRN Pay Scale/ SalaryExperienceLevel-III Post Base Rate
Category-I Districts0-5 Year24,100
Category-I Districts5-10 Year26,550
Category-I DistrictsMore than 10 Year28,950
Category-II Districts0-5 Year21,700
Category-II Districts5-10 Year23,900
Category-II DistrictsMore than 10 Year26,050
Category-III Districts0-5 Year20,450
Category-III Districts5-10 Year22,500
Category-III DistrictsMore than 10 Year24,550
  • निगम के माध्यम से सैलरी में प्रत्येक वर्ष बढ़ोतरी 5% के हिसाब से होती है। उदाहरण के लिए अगर आपकी शुरुआती सैलरी 18900 है और निगम में कार्य करते आपको एक वर्ष पूरा हो जाता है तो 18900 रुपए का 5% यानी की 945 रुपए की बढोतरी होगी।

HKRN PRT Salary In Haryana महत्वपूर्ण जानकारी

HKRN Salary Per MonthHKRN Pay Scale
HKRN Salary नोटिसनिगम रेट & बेस रेट
HKRN Score Card Checkस्कोर कार्ड चेक
HKRN ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट
HKRN Selection Processचयन प्रक्रिया
Check HKRN Updatehttps://hkrnupdate.in/

FAQ

हरियाणा में HKRN PRT Salary Per Month कितनी होती है?

HKRN में प्राइमरी टीचर पद के लिए बेसिक सैलरी फ्रेशर को 18900 रूपये से शुरू हो जाती है और जिले के हिसाब से अधिकतम सैलरी 26800 रूपये तक हो सकती है।

हरियाणा में HKRN के तहत प्राइमरी टीचर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

12वीं पास के बाद 2 साल का Elementary Education में डिप्लोमा किया हुआ हो।

Leave a Comment