HKRN Form Status Check Online 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम फॉर्म स्टेटस चेक ऐसे करें

HKRN Form Status Check Online 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम की स्थापना सरकार के अधीनस्थ सरकारी संस्थानों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए की गई है। हरियाणा राज्य के जिस भी विभाग में कच्चे कर्मचारियों की जरूरत होती है, वे उनकी सूची हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भेजते हैं। जिसके बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा उन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिस पर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की जाती है। इस पोर्टल पर जिस भी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है, उसके लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है। जिन उम्मीदवारों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रखा होता है, सिर्फ वही इन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार, जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करते है, तो उसका एप्लीकेशन फार्म का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं, जिससे उन्हें पता लगता है कि उनका फॉर्म एक्सेप्ट हुआ है या नहीं। अगर आपने भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है और अपने फार्म का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने फार्म का स्टेटस आसानी से चेक कर पाएंगे।

HKRN Form Status Check Online 2024

HKRN Form Status Check Online 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम फॉर्म स्टेटस चेक ऐसे करें
HKRN Form Status Check

HKRN Form Status Check Online 2024 Overview

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
योजना नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना
योजना की शुरुआतसाल 2021
पोस्ट का नामHKRN Form Status Check
योजना राज्यहरियाणा
पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रकारअनुबंध आधारित भर्ती
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
निगम हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
निगम वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
विभाग की ईमेल आईडी hkrn.gov@gmail.com

HKRN Portal Registration Process

Step-1 : सबसे पहले आपको हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है। वहां पर जाते ही होम पेज पर मेनू बार में आपको Candidate Registration & Login का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक कर लेना है।

HKRN Registration Step-1

 Step-2 : इसके बाद आपके सामने Enter your family ID (PPP) का ऑप्शन आ जाएगा जैसे की नीचे फोटो में दिखाया है। यहां पर आपको अपनी फैमिली आईडी दर्ज करके Display Members पर क्लिक कर देना है।

HKRN Registration Step-2

Step-3 : अब आपको अपने नाम का चुनाव कर लेना है और “Get PPP Verification OTP” पर क्लिक कर देना है।

HKRN Registration Step-3

Step-4 : इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसको दर करके Verify OTP पर क्लिक कर लेना है।

HKRN Registration Step-4

Step-5 : इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करके Generate Registration ID पर क्लिक कर देना है।

HKRN Registration Step-5

Step-6 : अब आपका रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट हो जाएगा हो कि मैसेज के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर भी आ जाएगा।

Step-7 : इसके बाद आपको “NSQF Skill Certificate” का विकल्प की जानकारी को दर्ज कर लेना है।

Step-8 : इसके बाद इसके लिए “Add Education Details” पर क्लिक करना है। अब शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी सारी जानकारी दर्ज करके “Save Details” पर क्लिक करना है।

HKRN Registration Step-10

Step-9 : अब “Socio Economic Criteria” सम्बंधित जानकारी दर्ज करने का विकल्प आएगा। यहाँ पर आपको जो भी जानकारी पूछी गई है उसको दर्ज कर लेना है और सेव कर देना है।

Step-10 : इसके बाद “Job Level”, “Job Interest” और “Preferred Job Interest” दर्ज करके सेव पर क्लिक कर देना है।इसके बाद उम्मीदवार के पास सरकारी संस्थान/ प्राइवेट संस्थान में कार्य करने का अनुभव हो, उस जानकारी को दर्ज करना है।

Step-11 : अब फॉर्म के अंत में दिए टिक बॉक्स में टिक करके “Make Payment” पर क्लिक करना है। पेमेंट हो जाने के बाद फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर देना है।

HKRN Portal पर Registration प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस यहाँ देखें

HKRN Status Check Documents List

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए –

  • परिवार पहचान पत्र आईडी (फैमिली आईडी)
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर

HKRN Form Status Check Online Kaise Kare?

अगर आप हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं और एप्लीकेशन फार्म स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो यह आप घर बैठे ही आसानी से चेक कर सकते हैं। आगे हम एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस को चेक करने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

HKRN Form Status Check Online Step By Step Process

Step-1 : सबसे पहले आपको हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है।

Step-2 : वहां पर जाते ही होम पेज पर मेनू बार में आपको “Candidate Registration & Login” का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक कर लेना है।

HKRN Form Status Check Online Step-1

 Step-3: इसके बाद आपके सामने Enter your family ID (PPP) का ऑप्शन आ जाएगा जैसे की नीचे फोटो में दिखाया है।

HKRN Form Status Check Online Step-2

Step-4 : यहां पर आपको अपनी फैमिली आईडी दर्ज करके Display Members पर क्लिक कर देना है।

Step-5 : अब आपके सामने आप एक परिवार के सभी मेंबर्स का नाम आ जाएगा, जिसमें से आपको अपने नाम का चुनाव कर लेना है।

Step-6 : इसके बाद आपके सामने अपना (उम्मीदवार) डैशबोर्ड खुल जाएगा। जहाँ से आप HKRN Status Check कर सकते हैं।

HKRN Form Status Check Online 2024

HKRN Status Checkयहाँ से करें
HKRN ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट
HKRN Selection Process चयन प्रक्रिया
Check HKRN Updatehttps://hkrnupdate.in/

FAQ

HKRN Status Check करने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होती है?

अगर आपके पास परिवार पहचान पत्र है तो उस से आप अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

HKRN Status Check प्रोसेस क्या है?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए ऊपर पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Leave a Comment