HKRN Chowkidar Salary : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत चौकीदार को क्या सैलरी मिलती है?

HKRN Chowkidar Salary : हरियाणा प्रदेश में विभिन्न सरकारी संस्थानों में कॉन्ट्रैक्ट आधारित चौकीदार पदों पर भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा करवाई जाती है। निगम के तहत भर्ती हुए चौकीदार को सैलरी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नियमों के अनुसार दी जाती है। निगम की स्थापना होने से पहले इन पदों पर भर्ती ठेकेदारों के माध्यम से करवाई जाती थी।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से चौकीदार पद पर भर्ती होने पर उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलती है इस जानकारी के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से चर्चा करेंगे। निगम के माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चौकीदार पद के लिए सैलरी भी अलग-अलग रहती है।

HKRN Chowkidar Salary

HKRN Chowkidar Salary : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत चौकीदार को क्या सैलरी मिलती है?
HKRN Chowkidar Salary

HKRN Chowkidar Salary Overview

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
योजना नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना
योजना की शुरुआतसाल 2021
पोस्ट का नामHKRN Chowkidar Salary
योजना राज्यहरियाणा
पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रकारअनुबंध आधारित भर्ती
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
निगम हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
निगम वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
विभाग की ईमेल आईडीhkrn.gov@gmail.com

HKRN Chowkidar Salary in Haryana

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से चयन किए गए उम्मीदवारों को सैलरी निगम रेट (Nigam Rate) के हिसाब से दी जाती है और इन दर को “निगम मजदूरी दरें” कहा जाता है। निगम मजदूरी दरों को कुल तीन वर्ग में बांटा गया है जिसमें हरियाणा के सभी जिले चंडीगढ़ और दिल्ली शामिल हैं। ये तीनों वर्ग इस प्रकार से हैं –

केटेगरीजिला नाम
Category-Iफरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला, गुरुग्राम, हरियाणा सरकार के तहत दिल्ली और चंडीगढ़ ऑफिस
Category-IIजींद, भिवानी, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, अंबाला, करनाल, पलवल, झज्जर पानीपत
Category-IIIसिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, नूंह, चरखी दादरी

Base Wage Rate & Nigam Wage Rate

विभिन्न केटेगरी के हिसाब से level-I से लेकर level-III तक के पदों के लिए सैलरी जिले की केटेगरी-I से केटेगरी-III के हिसाब से दी जाती है। चौकीदार के पदों को level-I में रखा गया है।

LevelsIn Districts of Category-IIn Districts of Category-IIIn Districts of Category-III
Exp. 0-5 yeatsExp. 5-10 yearsExp. >10 yearsExp. 0-5 yearsExp. 5-10 yearsExp. >10 yearsExp. 0-5 yearsExp. 5-10 yearsExp. >10 years
Base rateBase rate + 10%Base rate + 20%Base rateBase rate + 10%Base rate + 20%Base rateBase rate + 10%Base rate + 20%
Level-I19,90021,90023,90017,55019,90021,10016,25017,90019,500
Level-II23,40025,75028,10021,00023,10025,20019,80021,80023,800
Level-III24,10026,55028,95021,70023,90026,05020,45022,50024,550

अगर उम्मीदवार की नौकरी चौकीदार पद पर Category-I के जिले में लगती है और उसे 0 से 5 साल के बीच का अनुभव है, तो उसे शुरुआत की सैलरी 19,900 रुपए दी जाएगी। अगर 5 से 10 साल के बीच का अनुभव है तो सैलरी 21,900 रुपए दी जाएगी और अगर 10 साल से अधिक का अनुभव है तो सैलरी 23,900 रुपए दी जाएगी।

अगर उम्मीदवार की नौकरी चौकीदार पद पर Category-II के जिले में लगती है और उसे 0 से 5 साल के बीच का अनुभव है, तो उसे शुरुआत की सैलरी 17,550 रुपए दी जाएगी। अगर 5 से 10 साल के बीच का अनुभव है तो सैलरी 19,900 रुपए दी जाएगी और अगर 10 साल से अधिक का अनुभव है तो सैलरी 21,100 रुपए दी जाएगी।

अगर उम्मीदवार की नौकरी चौकीदार पद पर Category-III के जिले में लगती है और उसे 0 से 5 साल के बीच का अनुभव है, तो उसे शुरुआत की सैलरी 16,250 रुपए दी जाएगी। अगर 5 से 10 साल के बीच का अनुभव है तो सैलरी 17,900 रुपए दी जाएगी और अगर 10 साल से अधिक का अनुभव है, तो सैलरी 19,500 रुपए दी जाएगी।

निगम के माध्यम से सैलरी में प्रत्येक वर्ष बढ़ोतरी 5% के हिसाब से होती है।

HKRN Chowkidar Salary in Haryana महत्वपूर्ण जानकारी

HKRN Salary नोटिसनिगम रेट & बेस रेट
HKRN Score Card Checkस्कोर कार्ड चेक
HKRN ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट
HKRN Selection Processचयन प्रक्रिया
Check HKRN Updatehttps://hkrnupdate.in/

Leave a Comment