Sainik School Rewari Vacancy 2024 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी ने जारी की अनेक पदों पर भर्ती

Sainik School Rewari Vacancy 2024 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी जो कि सैनिक स्कूल सोसाइटी के तहत कार्य करता है, के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से मेडिकल अफसर, पीजीटी (बॉयलोजी), कॉउंसलर, टीजीटी (संस्कृत), म्यूजिक टीचर, मैट्रन (महिला) के पदों की भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इस पोस्ट से आवेदन पत्र प्राप्त करके अप्लाई कर सकते हैं। 

सैनिक स्कूल रेवाड़ी भर्ती के आवेदन हेतु जरूरी जानकारी जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन, शैक्षिणक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कर की गई है। आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Sainik School Rewari Vacancy 2024

Sainik School Rewari Vacancy 2024 : सैनिक स्कूल रेवाड़ी ने जारी की अनेक पदों पर भर्ती
Sainik School Rewari Vacancy

Sainik School Rewari Vacancy 2024 Summary

विभाग नामसैनिक स्कूल रेवाड़ी
पदों का नामविभिन्न पद
आवेदन शुरू16 अगस्त 2024
आवेदन ख़त्म6 सितंबर 2024
कुल पद06
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
जॉब स्थानरेवाड़ी (हरियाणा)
भर्ती प्रकारकॉन्ट्रैक्ट
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ssrw.org/

Post Details

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती जारी की जानी है। इस भर्ती के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या निम्न है –

पोस्ट नामकुल पद
Medical Officer01
PGT (Bio)01
Counsellor01
TGT (Sanskrit)01
Music Teacher01
PEM/PTI Cum Matron (Female)01

Educational Qualification

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के माध्यम से आई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता स्कूल के नियमों के अनुसार रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक है, वह पहले शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

TGT (संस्कृत): ग्रेजुएशन + बी.एड + CTET

PGT (Bio): पोस्ट ग्रेजुएशन + बी.एड + CTET

Medical Officer : उम्मीदवार द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया हुआ हो। 

पीटीआई : उम्मीदवार द्वारा MBBS पास किया हुआ हो। 

कॉउंसलर : उम्मीदवार द्वारा साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ हो। 

म्यूजिक टीचर : उम्मीदवार द्वारा म्यूजिक विषय में ग्रेजुएशन पास किया हुआ हो।

मैट्रन (महिला) : उम्मीदवार द्वारा 10वीं पास किया हुआ हो।

Age Limit

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

सभी पद (अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार) : 21 से 50 वर्ष (पोस्ट वाइज ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देखें)

Application Fee

सैनिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा जारी भर्तियों के लिए सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : 500 रूपये (Bank Draft of Rs 500/-(Nonrefundable) drawn in Favour of Principal, Sainik School Rewari, Payable at Rewari)

Selection Process

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के माध्यम से इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Salary/ Pay Scale

सभी पदों के लिए सैलरी स्कूल के नियमों के अनुसार मिलेगी।

पोस्ट नामसैलरी/ महीना
Medical Officer79,650/- रूपये
PGT (Bio)71,400/- रूपये
Counsellor67,350/- रूपये
TGT (Sanskrit)67,350/- रूपये
Music Teacher67,350/- रूपये
PEM/PTI Cum Matron (Female)43,800/- रूपये

How To Apply For Sainik School Rewari Vacancy 2024

सैनिक स्कूल रेवाड़ी के माध्यम से जारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होता है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले सैनिक स्कूल रेवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • होम पेज पर मेनू बार में Recruitment का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपके सामने जो भी नई भर्ती जारी की गई है उनकी सूची आ जाएगी।
  • यहाँ से आपको जिस भर्ती के लिए आवेदन करना है उसका एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में दी जानकारी को दर्ज कर लेना है और इसको निम्न पते पर भेज देना है – “Principal, Sainik School Rewari at Vill- Gothra, Distt- Rewari (Haryana)-123102”

Sainik School Rewari Vacancy 2024 Apply Here

Application Formआवेदन पत्र
Official Notificationनोटिफिकेशन
Official Websiteआधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

अंबाला कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती

जिला आयुष सोसाइटी गुरुग्राम योग इंस्ट्रक्टर भर्ती

Leave a Comment