RD College Bahadurgarh Vacancy 2024 : आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ में आई टीचिंग, नॉन टीचिंग भर्ती

RD College Bahadurgarh Vacancy 2024 : आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ (झज्जर) के द्वारा विभिन्न टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। भर्ती अधिसूचना 20 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है, जिस के तहत हरियाणा के बहादुरगढ़ के कॉलेज में इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों ने सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन पास किया हुआ है और मांगी गई शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ भर्ती के लिए आवेदन हेतु जरूरी जानकारी जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

RD College Bahadurgarh Vacancy 2024

RD College Bahadurgarh Vacancy 2024 : आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ में आई टीचिंग, नॉन टीचिंग भर्ती
RD College Bahadurgarh Vacancy 2024

RD College Bahadurgarh Vacancy 2024 Overview

विभाग नामआरडी कॉलेज बहादुरगढ़
पदों का नामटीचिंग & नॉन टीचिंग
आवेदन शुरू20 सितंबर 2024
आवेदन ख़त्म11 अक्टूबर 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
कुल पद10
जॉब स्थानबहादुरगढ़ (हरियाणा)
भर्ती प्रकाररेगुलर भर्ती
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.rdeducation.org/

Post Details

पोस्ट नामकुल पद
Assistant Professor (Health & Physical Education)01
Assistant Professor (Fine Arts)01
Assistant Professor (Performing Arts)01
Assistant Professor (Perspective in Education)01
Assistant Professor (Physical Science)01
Assistant Professor (Biological Science)01
English01
Store Keeper01
Lab Assistant01
Technical Assistant01

Educational Qualification

आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ के माध्यम से आई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग के नियमों के अनुसार रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक है, वह पहले शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

सभी पद : उम्मीदवार द्वारा सम्बंधित विषय में डिप्लोमा।/ डिग्री किया हुआ हो। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता MDU यूनिवर्सिटी के नियमों के आधार पर रहेगी।

Age Limit

आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

सभी पद (अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार) : 18 से 42 वर्ष

Application Fee

आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ द्वारा जारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है –

  • UR/ OBC/ EWS  : Rs.0/-
  • SC/BC-A/BC-B/Others : Rs.0/-

Selection Criteria

आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ के माध्यम से इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल सिलेक्शन

Salary

  • सैलरी कॉलेज के नियमों के अनुसार मिलेगी।

How To Apply For RD College Bahadurgarh Vacancy 2024

आरडी कॉलेज बहादुरगढ़ के माध्यम से जारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाक्यूमेंट्स की कॉपी के साथ कॉलेज के पते पर और निम्न पते पर भेज देना है – “D.C.D.C., MD University, Rohtak -124001 (Haryana)”

RD College Bahadurgarh Vacancy 2024 Apply Here

RD College Bahadurgarh Application Formआवेदन पत्र 
RD College Bahadurgarh Official Notificationनोटिफिकेशन
ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

Latest Haryana Vacancy

HKRN Jobs

Leave a Comment