MKM College Palwal Vacancy 2024 : एमकेएम कॉलेज पलवल भर्ती

MKM College Palwal Vacancy 2024 : एमकेएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, होडल (पलवल) के द्वारा विभिन्न टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। भर्ती अधिसूचना 5 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है, जिस के तहत हरियाणा के होडल (पलवल) के कॉलेज में इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों ने सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन पास किया हुआ है और मांगी गई शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एमकेएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, होडल भर्ती के लिए आवेदन हेतु जरूरी जानकारी जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

MKM College Palwal Vacancy

MKM College Palwal Vacancy 2024 : दएमकेएम कॉलेज पलवल भर्ती
MKM College Palwal Vacancy

MKM College Palwal Vacancy Overview

विभाग नामएमकेएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, होडल
पदों का नामटीचिंग & नॉन टीचिंग
आवेदन शुरू5 सितंबर 2024
आवेदन ख़त्म26 सितंबर 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
कुल पद35+
जॉब स्थानहोडल (हरियाणा)
भर्ती प्रकाररेगुलर भर्ती
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mkmgroupofcolleges.com/

Post Details

पोस्ट नामकुल पद
Director01
Assistant Professor (BBA)05
Assistant Professor (MBA)04
Assistant Professor (BCA)05
Assistant Professor (MCA)04
Librarian 01
Administrative Officer01
Placement Officer01
Clerk Cum Typist03
Technical Assistant01
Lab Attendant02
Library Attendant01
Peon02
Safai Karamchari02
Chowkidar02
Mali02

Educational Qualification

एमकेएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, होडल के माध्यम से आई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग के नियमों के अनुसार रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक है, वह पहले शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

सभी पद : उम्मीदवार द्वारा सम्बंधित विषय में डिप्लोमा।/ डिग्री किया हुआ हो। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता MDU यूनिवर्सिटी के नियमों के आधार पर रहेगी।

Age Limit

एमकेएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, होडल के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

सभी पद (अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार) : 18 से 42 वर्ष

Application Fee

एमकेएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, होडल द्वारा जारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है –

  • UR/ OBC/ EWS  : Rs.0/-
  • SC/BC-A/BC-B/Others : Rs.0/-

Selection Criteria

एमकेएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, होडल के माध्यम से इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल सिलेक्शन

Salary

  • सैलरी कॉलेज के नियमों के अनुसार मिलेगी।

How To Apply For MKM College Palwal Vacancy

एमकेएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, होडल के माध्यम से जारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाक्यूमेंट्स की कॉपी के साथ कॉलेज के पते पर और निम्न पते पर भेज देना है – “D.C.D.C., MD University, Rohtak -124001 (Haryana)”

MKM College Palwal Vacancy Apply Here

MKM College Palwal Vacancy Application Formआवेदन पत्र | अस्सिटेंट प्रोफेसर आवेदन पत्र
MKM College Palwal Vacancy Official Notificationनोटिफिकेशन
ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

Latest Haryana Vacancy

HKRN Jobs

Leave a Comment