HKRN Project Based Vacancy 2024 Official Notification, Eligibility, Application Form

HKRN Project Based Vacancy 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती अधिसूचना के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम विभाग में कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव, कॉल सेंटर मैनेजर, टेक्निकल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव, क्वालिटी एनालिस्ट और ट्रबल शूटिंग एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 22 नवंबर 2024 से पहले अपना आवेदन फॉर्म भरकर, डॉक्यूमेंट की कॉपी के साथ हरियाणा कौशल रोजगार निगम के ऑफिसियल एड्रेस पर भिजवाना है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा जारी की जाने वाली भर्ती के लिए आमतौर पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है लेकिन इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर कर, डाक्यूमेंट्स के साथ पोस्ट के माध्यम से या फिर खुद जाकर ऑफिस में जमा करवा सकते हैं। इस भर्ती के आवेदन हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन, शैक्षिणक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में देंगे।

HKRN Project Based Vacancy 2024

HKRN Project Based Vacancy 2024 Official Notification, Eligibility, Application Form
HKRN Project Based Vacancy 2024

HKRN Project Based Vacancy 2024 Overview

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
पदों का नामप्रोजेक्ट बेस्ड
विभाग नामHKRN
आवेदन शुरू6 नवंबर 2024
आवेदन ख़त्म22 नवंबर 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
जॉब स्थानहरियाणा
भर्ती प्रकारकॉन्ट्रैक्ट आधारित
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/

Post Details

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट बेस्ड पदों के लिए भर्ती जारी की गई है, इन पदों की संख्या निम्न है –

पद नामकुल पद
Call Center Executives12
Call Center Manager01
Technical Support Executive 01
Quality Analyst01
Trouble Shooting Executive 01

Educational Qualification

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता निगम के नियमों के अनुसार होने चाहिए।

पद नामशैक्षणिक योग्यता
Call Center Executivesग्रेजुएशन + 1 साल का अनुभव
Call Center Managerपोस्ट ग्रेजुएशन + 3 साल का अनुभव
Technical Support Executive ग्रेजुएशन + 2 साल का अनुभव
Quality Analystग्रेजुएशन (कंप्यूटर) + 3 साल का अनुभव
Trouble Shooting Executive ग्रेजुएशन (कंप्यूटर) + 3 साल का अनुभव

Age Limit

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा जारी विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

Application Fee

हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा जारी भर्तियों के लिए सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : 236 रूपये

Selection Criteria

निगम के माध्यम से की जाने वाली भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा पहले ही निर्धारित की गई है। निगम द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया में कुल 100 अंक हैं, जिन्हें विभिन्न पैरामीटर के हिसाब से आवंटित किया गया है। चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी यहां से देखें

इन अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जिसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।

Salary

पद नामसैलरी
Call Center Executivesनिगम के रेट के आधार पर
Call Center Manager30 हजार रूपये/ महीना
Technical Support Executive 25 हजार रूपये/ महीना
Quality Analyst30 हजार रूपये/ महीना
Trouble Shooting Executive 30 हजार रूपये/ महीना

How To Apply For HKRN Project Based Vacancy 2024

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जारी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • होम पेज पर मेनू बार में Job Advertisement का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपके सामने जो भी नई भर्ती जारी की गई है उनकी सूची आ जाएगी।
  • यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेना है।
  • आवेदन फॉर्म को दस्तावेजों की कॉपी के साथ निम्न पते पर भिजवा देना है – “Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited, Plot No. 101, Near Iskon Temple, Sector-12, Panchkula”
HKRN Project Based Vacancy 2024 Notification

HKRN Project Based Vacancy 2024 Apply Here

HKRN Project Based Vacancy 2024 Application Formआवेदन पत्र
HKRN Project Based Vacancy 2024 Notificationनोटिफिकेशन
HKRN ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

HKRN Fresh Registration

हरियाणा रोडवेज कंडक्टर भर्ती

Leave a Comment