Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024 : CRID हरियाणा अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर भर्ती

Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024 : हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA) विभाग के द्वारा Citizen Resource Information Department (CRID) हरियाणा में अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर (ASKO) पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किए हुए हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर पद पर भर्ती होने पर सैलरी ₹6000 महीना दी जाएगी। विभाग के द्वारा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है जिसके लिए आवेदन 25 जून 2024 से लेकर 6 जुलाई 2024 के बीच में किया जा सकेंगे।

हरियाणा अटल सेवा केंद्र ऑपरेट भर्ती के आवेदन हेतु जरूरी जानकारी जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन, शैक्षिणक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर की गई है। आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024

अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर की नियुक्ति हरियाणा राज्य के पंचायत में की जाएगी। प्रत्येक अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर को जिस भी गांव में कार्य करना है उसे गांव का नाम लिखित परीक्षा में पास होने के बाद देना होगा। 

Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024 : CRID हरियाणा अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर भर्ती
Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy

Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024 Overview

संस्था नामहरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA)
विभाग नामCitizen Resource Information Department (CRID)
पदों का नामअटल सेवा केंद्र ऑपरेटर (ASKO)
आवेदन शुरू25 जून 2024
आवेदन ख़त्म6 जुलाई 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
जॉब स्थानहरियाणा
ईमेलgrievances-hppa.crid@hry.gov.in
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://hppa.haryana.gov.in/

Post Details

पोस्ट नामकुल पद
अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर (ASKO)1500

Educational Qualification

हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA) के द्वारा जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता विभाग के नियमों के अनुसार होने चाहिए।

अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर (ASKO) : जिन भी उम्मीदवारों ने सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किया हुआ है या इसके समकक्ष योग्यता रखते हैं, वे इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ 10th कक्षा तक हिंदी/ संस्कृत पढ़ा हुआ होना चाहिए।

Age Limit

हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA) के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष

Application Fee

सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : 1000 रूपये

Selection Criteria

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

How To Apply For Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024

हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA) के माध्यम से जारी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होता है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA) की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • होम पेज पर मेनू बार में Advertisement का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपके सामने जो भी नई भर्ती जारी की गई है उनकी सूची आ जाएगी।
  • अब आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म को भर लेना है।
  • अब आवेदन शुल्क भर कर, आवेदन फार्म को भर के सबमिट कर देना है।

Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024 Apply Here

Haryana CRID ASKO Vacancy Online Applyआवेदन पत्र
Haryana CRID ASKO Vacancy Notificationनोटिफिकेशन
HPPA ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

हरियाणा प्राइमरी टीचर भर्ती

HKRN Programmer Vacancy

HKRN Assistant Accountant Vacancy

1 thought on “Haryana Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024 : CRID हरियाणा अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर भर्ती”

Leave a Comment