Haryana AIDS Control Society Vacancy 2024

Haryana AIDS Control Society Vacancy : हरियाणा स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती करने हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस नोटिफिकेशन के तहत काउंसलर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, कम्युनिटी केयर कोऑर्डिनेटर पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑफलाइन रखा गया है, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 10 जुलाई 2024 से पहले अपना आवेदन फॉर्म विभाग के ऑफिसियल एड्रेस पर भिजवा सकते हैं।

Haryana AIDS Control Society Bharti के लिए आवेदन हेतु जरूरी जानकारी जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Haryana AIDS Control Society Vacancy 2024

Haryana AIDS Control Society Vacancy

Haryana AIDS Control Society Vacancy 2024 Summary

विभाग नामहरियाणा स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी
पदों का नामविभिन्न
आवेदन शुरू4 जुलाई 2024
आवेदन ख़त्म10 जुलाई 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
कुल पद04
जॉब स्थानपंचकूला (हरियाणा)
भर्ती प्रकारकॉन्ट्रैक्ट
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://haryanahealth.gov.in/

Post Details

Post NameTotal Vacancy
Counselor OST Center01
Lab Technician ART01
Pharmacist01
Community Care Coordinator01

Educational Qualification

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक है, वह पहले शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

Post NameQualification
Counselor OST CenterGraduate Degree in Psychology or equivalent
Lab Technician ARTB.Sc in Medical Lab Technology
PharmacistPharmacy Degree
Community Care CoordinatorPLHIV with 12th Pass

Age Limit

सभी पद (अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार) : 18 से 42 वर्ष

इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

Application Fee

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है –

  • Gen/ OBC/ EWS : Rs.0/-
  • SC/ ST : Rs.0/-

Selection Criteria

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल सिलेक्शन

Salary

सभी पदों के लिए सैलरी हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगी।

How To Apply For Haryana AIDS Control Society Vacancy 2024

आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में दी जानकारी को दर्ज कर लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म और डाक्यूमेंट्स के साथ निम्न पते पर भिजवाना है – “District Health and Family Welfare Society, O/o Civil Surgeon, A-Block, 5th Floor, Sector-6, Panchkula ”

Haryana AIDS Control Society Vacancy 2024 Apply Here

Application Form (At End)आवेदन पत्र
Official Notificationनोटिफिकेशन
ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

CRID हरियाणा अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर भर्ती

पंचकूला पुलिस भर्ती

Leave a Comment