ECHS Sirsa Vacancy 2024 : ECHS सिरसा में आई अनेक पदों पर भर्ती; यहाँ से देखें आवेदन प्रक्रिया

ECHS Sirsa Vacancy 2024 : Ex-Serviceman Contributory Health Scheme (ECHS), सिरसा द्वारा नर्सिंग असिस्टेंट, ड्राइवर, क्लर्क, डेंटल हाइजीनिस्ट पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक हैं, वे इस पोस्ट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ECHS Sirsa Vacancy के लिए आवेदन हेतु जरूरी जानकारी जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

ECHS Sirsa Vacancy 2024

ECHS Sirsa Vacancy 2024 : ECHS सिरसा में आई अनेक पदों पर भर्ती; यहाँ से देखें आवेदन प्रक्रिया
ECHS Sirsa Vacancy

ECHS Sirsa Vacancy 2024 Summary

विभाग नामECHS सिरसा
पदों का नामनर्सिंग असिस्टेंट, ड्राइवर, क्लर्क, डेंटल हाइजीनिस्ट
आवेदन शुरू15 जुलाई 2024
आवेदन ख़त्म6 अगस्त 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
कुल पद04
जॉब स्थानसिरसा (हरियाणा)
भर्ती प्रकारकॉन्ट्रैक्ट
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.echs.gov.in/

Post Details

पोस्ट नामकुल पद
नर्सिंग असिस्टेंट01
ड्राइवर01
क्लर्क01
डेंटल हाइजीनिस्ट01

Educational Qualification

ECHS सिरसा के माध्यम से आई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग के नियमों के अनुसार रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक है, वह पहले शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

पोस्ट नामशैक्षणिक योग्यता
नर्सिंग असिस्टेंटB.Sc Nursing
ड्राइवर8वीं पास
क्लर्कग्रेजुएशन + कंप्यूटर ज्ञान
डेंटल हाइजीनिस्टडेंटल हाइजीन डिप्लोमा

Age Limit

ECHS सिरसा के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 53 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

सभी पद (अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार) : 18 से 53 वर्ष

Application Fee

ECHS सिरसा द्वारा जारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है –

  • UR, ESM : Rs.0/-
  • SC/BC-A/BC-B/EWS/Others : Rs.0/-

Selection Criteria

ECHS सिरसा के माध्यम से इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल सिलेक्शन

Salary

सभी पदों पर सैलरी ECHS के नियमों के आधार पर मिलेगी।

How To Apply For ECHS Sirsa Vacancy 2024

ECHS सिरसा के माध्यम से जारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाक्यूमेंट्स की कॉपी के साथ निम्न पते पर भेज देना है – “OIC, Station HQ, ECHS Cell, 45 Wing Airforce Station, Sirsa-125055(Haryana)”

ECHS Sirsa Vacancy 2024 Apply Here

ECHS Sirsa Vacancy Application Formआवेदन पत्र
ECHS Sirsa Vacancy Official Notificationनोटिफिकेशन
ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

नूहं कोर्ट भर्ती

स्वास्थ्य विभाग सिरसा भर्ती

Leave a Comment