Devilal College of Ayurveda Vacancy 2024 : चौधरी देवीलाल कॉलेज जगाधरी में रेगुलर भर्ती जारी

Devilal College of Ayurveda Vacancy 2024 : चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद जगाधरी (यमुनानगर) हरियाणा के द्वारा विभिन्न टीचिंग/नॉन टीचिंग पदों पर रेगुलर भर्ती करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती नोटिफिकेशन को 13 सितंबर 2024 को जारी किया है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2024 है। 

चौधरी देवीलाल कॉलेज जगाधरी भर्ती के लिए आवेदन हेतु जरूरी जानकारी जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Devilal College of Ayurveda Vacancy

भर्ती अधिसूचना के तहत प्रोफेसर, अस्सिटेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर क्लर्क, वार्ड बॉय, आया, आयुर्वैदिक फार्मेसी असिस्टेंट, आयुर्वैदिक फार्मेसी मैनेजर, स्टाफ नर्स मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती की जानी है। जिन पर उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में डिप्लोमा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Devilal College of Ayurveda Vacancy 2024 : चौधरी देवीलाल कॉलेज जगाधरी में रेगुलर भर्ती जारी
Devilal College of Ayurveda Jagadhri Vacancy

Devilal College of Ayurveda Vacancy 2024 Summary

विभाग नामचौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद, जगाधरी
पदों का नामविभिन्न टीचिंग/नॉन टीचिंग
आवेदन शुरू13 सितंबर 2024
आवेदन ख़त्म28 सितंबर 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कुल पद07
जॉब स्थानयमुनानगर (हरियाणा)
भर्ती प्रकारसीधी भर्ती
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cdlinstitutes.com/

Post Details

पोस्ट नामकुल पद
कंप्यूटर क्लर्क (Computer Clerk)01
वार्ड बॉय (Ward Boy)01
आया (Aaya)01
आयुर्वैदिक फार्मेसी असिस्टेंट (Ayurvedic Pharmacy Assistant)01
आयुर्वैदिक फार्मेसी मैनेजर (Ayurvedic Pharmacy Manager)01
स्टाफ नर्स (Staff Nurse)01
मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)01

Educational Qualification

चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद, जगाधरी के माध्यम से आई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग के नियमों के अनुसार रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक है, वह पहले शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

पोस्ट नामशैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर 01
असिस्टेंट प्रोफेसर01
कंप्यूटर क्लर्क (Computer Clerk)Graduation + Computer Knowledge
वार्ड बॉय (Ward Boy)10th Pass
आया (Midwife/Aaya)Registered with Midwife + 3 Year Experience
आयुर्वैदिक फार्मेसी असिस्टेंट (Ayurvedic Pharmacy Assistant)10th + 3 year experience
आयुर्वैदिक फार्मेसी मैनेजर (Ayurvedic Pharmacy Manager)BAMS + 3 year experience
स्टाफ नर्स (Staff Nurse)B.Sc Nursing/ GNM
मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)BAMS
Devi-Lal-College-of-Ayurveda-Jagadhari-Vacancy-2024

Age Limit

चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद, जगाधरी के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

सभी पद (अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार) : 18 से 42 वर्ष

Application Fee

चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद, जगाधरी द्वारा जारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है –

  • UR, ESM : Rs.0/-
  • SC/BC-A/BC-B/EWS/Others : Rs.0/-

Selection Criteria

चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद, जगाधरी के माध्यम से इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल सिलेक्शन

Salary

सभी पदों पर सैलरी चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद, जगाधरी के नियमों के आधार पर मिलेगी।

How To Apply For Devilal College of Ayurveda Vacancy 2024

चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद, जगाधरी के माध्यम से जारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले चौधरी देवीलाल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद, जगाधरी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • होम पेज पर मेनू बार में Recruitment का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपके सामने जो भी नई भर्ती जारी की गई है उनकी सूची आ जाएगी।
  • यहाँ से आपको जिस भर्ती के लिए आवेदन करना है उसका एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में दी जानकारी को दर्ज कर लेना है और इसको निम्न पते पर भेज देना है – “Principal, Chaudhri Devi Lal College of Ayurveda, PO Fatehpur, Burai Road, Jagadhri Distt- Yamunanagar (Haryana)-135101”

Devilal College of Ayurveda Vacancy 2024 Apply Here

Devilal College of Ayurveda Vacancy Apply Onlineआवेदन पत्र
Devilal College of Ayurveda Vacancy Official Notificationनोटिफिकेशन
Devilal College of Ayurveda Official Website आधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

National Science Centre Delhi Vacancy

Air Force School Jaipur Vacancy

Leave a Comment