Darsh College Gohana Vacancy 2024 : दर्श कॉलेज गोहाना में आई टीचिंग, नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती

Darsh College Gohana Vacancy 2024 : दर्श मॉडल डिग्री कॉलेज, गोहाना के द्वारा विभिन्न टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। भर्ती अधिसूचना 4 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है, जिस के तहत हरियाणा के गोहाना के कॉलेज में इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों ने सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन पास किया हुआ है और मांगी गई शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दर्श मॉडल डिग्री कॉलेज, गोहाना भर्ती के लिए आवेदन हेतु जरूरी जानकारी जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Darsh College Gohana Vacancy

Darsh College Gohana Vacancy 2024 : दर्श कॉलेज गोहाना में आई टीचिंग, नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती
Darsh College Gohana Vacancy

Darsh College Gohana Vacancy Overview

विभाग नामदर्श मॉडल डिग्री कॉलेज, गोहाना
पदों का नामटीचिंग & नॉन टीचिंग
आवेदन शुरू11 सितंबर 2024
आवेदन ख़त्म28 सितंबर 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
कुल पद28+
जॉब स्थानगोहाना (हरियाणा)
भर्ती प्रकारसीधी भर्ती
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.darsh.edu.in/

Post Details

पोस्ट नामकुल पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (बीएड कोर्स) सभी विषय
एमएड कोर्स : प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर08
डीपीएड कोर्स (फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट प्रोफेसर)07
लाइब्रेरियन01
अस्सिटेंट लाइब्रेरियन01
लाइब्रेरी अटेंडेंट01
लैब असिस्टेंट02
लैब अटेंडेंट02
स्टोर कीपर01
टेक्निकल असिस्टेंट01
ऑफिस कम कंप्यूटर ऑपरेटर01
हेल्पर03

Educational Qualification

दर्श मॉडल डिग्री कॉलेज, गोहाना के माध्यम से आई भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग के नियमों के अनुसार रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक है, वह पहले शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

पोस्ट नामशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर (बीएड कोर्स) सभी विषयMaster Degree in related subject
एमएड कोर्स : प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसरMaster Degree in related subject
डीपीएड कोर्स (फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट प्रोफेसर)Master Degree in related subject
लाइब्रेरियनB.Lib
अस्सिटेंट लाइब्रेरियन12th (Science)
लाइब्रेरी अटेंडेंट12th Pass
लैब असिस्टेंटBCA/ BTech
लैब अटेंडेंट12th (Science)
स्टोर कीपरGraduation
टेक्निकल असिस्टेंटBE/ B.Tech
ऑफिस कम कंप्यूटर ऑपरेटरGraduation with Computer Knowledge
हेल्पर8th Pass

Age Limit

दर्श मॉडल डिग्री कॉलेज, गोहाना के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

सभी पद (अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार) : 18 से 42 वर्ष

Application Fee

दर्श मॉडल डिग्री कॉलेज, गोहाना द्वारा जारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है –

  • UR/ OBC/ EWS  : Rs.0/-
  • SC/BC-A/BC-B/Others : Rs.0/-

Selection Criteria

दर्श मॉडल डिग्री कॉलेज, गोहाना के माध्यम से इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी –

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल सिलेक्शन

Salary

  • सैलरी कॉलेज के नियमों के अनुसार मिलेगी।

How To Apply For Darsh College Gohana Vacancy

दर्श मॉडल डिग्री कॉलेज, गोहाना के माध्यम से जारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाक्यूमेंट्स की कॉपी के साथ निम्न पते पर भेज देना है – “Darsh Degree College of Education, Gohana, Sonepat -131301 (Haryana)”

Darsh College Gohana Vacancy Apply Here

Darsh College Gohana Vacancy Application Formआवेदन पत्र
Darsh College Gohana Vacancy Eligibilityयहाँ से देखें
Darsh College Gohana Vacancy Official Notificationनोटिफिकेशन
ऑफिसियल वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट

यह भी देखें –

Latest Haryana Vacancy

HKRN Jobs

Leave a Comment