Chandigarh TGT Admit Card 2024 : चंडीगढ़ टीजीटी परीक्षा तिथि; एडमिट कार्ड

Chandigarh TGT Admit Card 2024 : चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा टीजीटी पदों पर रेगुलर भर्ती फरवरी के माह में जारी की गई थी, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मार्च 2024 थी। आवेदन करने की अंतिम तारीख तक जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनकी सूची जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों का नाम सूची में आया है केवल वही इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में बैठ पाएंगे। 

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के माध्यम से आई टीजीटी पदों के लिए लिखित परीक्षा 22 से 28 जून 2024 के बीच में करवाई जाएगी। यह परीक्षा OMR Sheet आधारित होगी। लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा से एक हफ्ता पहले जारी कर दिए जाएंगे। Chandigarh TGT Admit Card से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे।

Chandigarh TGT Admit Card 2024

Chandigarh TGT Admit Card 2024 : चंडीगढ़ टीजीटी परीक्षा तिथि; एडमिट कार्ड
Chandigarh TGT Admit Card

Chandigarh TGT Admit Card 2024 Overview

विभाग नामचंडीगढ़ शिक्षा विभाग
पदों का नामटीजीटी
अधिसूचना नंबर05/2023
आवेदन की अंतिम तारीख18 मार्च 2024
कुल पद303
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
जॉब स्थानहरियाणा
भर्ती प्रकाररेगुलर
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.chdeducation.gov.in/

Important Dates

आवेदन शुरू26 फरवरी 2024
आवेदन ख़त्म18 मार्च 2024
एडमिट कार्ड जारी17 जून 2024
परीक्षा तिथि22 से 28 जून 2024

Vacancy Details

पद नामकुल पद
टीजीटी (विभिन्न विषय)303

Educational Qualification

टीजीटी (विभिन्न विषय) : उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास किया हुआ हो + बीएड + CTET पास हो.

Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है।

सभी पद (अनारक्षित वर्ग उम्मीदवार) : 21 से 37 वर्ष

Application Fee

  • UR/ EWS/ OBC : 1000 रूपये
  • SC: 500 रूपये

Selection Criteria

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

Salary/ Pay Scale

सभी पदों पर चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार मिलेगी।

How To Get Chandigarh TGT Admit Card 2024

  • सबसे पहले चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएं। 
  • वहां पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करना है।
  • आप यूजरनेम/रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके लोगों कर लेना है।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लेना है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Chandigarh TGT Admit Card

परीक्षा तिथि नोटिस

फॉर्म सब्मिट करने वाले उम्मीदवारों की सूचि

Chandigarh Education Deptt. Website

Sainik School Karnal Recruitment

Leave a Comment